सेंट सोल्जर इंजीनियरिंग ने मनाया नेशनल टेक्नोलॉजी डे

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने की कॉलेज के प्रयास की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा नैशनल टेक्नोलॉजी डे मनाया गया। जिसमें छात्रों के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने छात्रों और स्टाफ मेंबर्स को जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को देश में टेक्नोलॉजी क्रांति आई थी इसी दिन को 1998 के ‘पोखरण परमाणु टेस्ट’ और अंतरिक्ष में भारत की बड़ी प्रगति के रूप में इतिहास में दर्ज है।          डॉ.सैनी ने टेक्नोलॉजी के लाभ और हानि से अवगत करवाते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना एक जिम्मेदारी भरा काम है अगर इसे सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो काम में बहुत सी आसानी हो जाती है और गलत उपयोग से कई परेशानियाँ भी सकती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी पढाई,ऑनलाइन पेमेंट, मनोरंजन, जागरूकता फैलाने में एहम रोल निभा रही है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने कॉलेज प्रयास की सराहना करते हुए देश की उन्नति में टेक्नोलॉजी को मुख्य बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *