प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सानवी को दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र के अतिरिक्त विभिन्न कौशलों का प्रदर्शन करते हुए अन्य क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में गत दिनों डीएवी यूनिवर्सिटी, जालंधर में ‘ग्यारहवीं नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ आयोजित की गई जिसमें हमारी प्रतिभाशाली छात्रा सानवी डोगरा (छठी बी) ने भी भाग लिया।
अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभा के आधार पर सानवी ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सानवी डोगरा की इस उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी सानवी डोगरा, उसके अभिभावकों व मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी।