टाकिंग पंजाब
पंजाब। आम आदमी पार्टी ने हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा करते हुए आज यानि 1 जुलाई से पूरे पंजाब में यह योजना लागू कर दी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा कि पिछली सरकारें चुनाव के दौरान वादे करती थीं लेकिन वादे पूरे होते होते 5 साल पूरे निकल जाते थे, पर हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में नई मिसाल कायम की है। आज पंजाबियों को दी एक और गारंटी पूरी करने जा रहे हैं, आज से पूरे पंजाब में हर परिवार को हर महीने बिजली के 300 यूनिट मुफ्त मिलेंगे।
इस योजना के तहत सीएम मान ने दावा किया था कि पंजाब में करीब 73 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 61 लाख लोगों को इस योजना से फायदा होगा। पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के इस निर्णय के तहत जारी वित्तीय वर्ष में सरकार पर बिजली सब्सिडी के तहत 6.947 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। सरकार की तरफ से ये भी कहा गया कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य का राजस्व घाटा 12553.80 करोड़ रुपए होगा।
मुफ्त बिजली के लिए रखना होगा इन बातों का धयान
🔸 जनरल कैटेगरी को 2 महीने में 600 यूनिट
मुफ्त बिजली मिलेगी। अगर एक यूनिट
ज्यादा हुआ तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा।
🔸1 किलोवाट कनेक्शन तक SC कैटेगरी को
600 यूनिट पूरी तरह मुफ्त रहेगी। वह ज्यादा
खर्च करेंगे तो उन्हें उसी अतिरिक्त यूनिट का
बिल चुकाना होगा।
🔸 अगर इनकम टैक्स भरते हैं और 600 यूनिट
से ज्यादा बिजली खर्च हुई तो पूरा बिल
चुकाना होगा।
🔸 1 किलोवाट से ज्यादा कनेक्शन वाले SC
कैटेगरी को 600 यूनिट से ज्यादा खर्च होने
पर पूरा बिल चुकाना होगा।