राणा सोढ़ी, रिंकू अटवाल, के डी भंडारी ने रैली के सफल आयोजन के लिए थपथपाई हन्नी तलवार की पीठ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लोकसभा उप चुनाव के लिए जालंधर में अखाड़ा लग चुका है। इस अखाड़े में सभी पार्टियां अपने विरोधी पार्टी के उमीदवार को पटकनी देने की पूरी कोशिश कर रही है। वार्ड नंबर 53 के अंतर्गत विक्रमपुरा में स्थित मस्तराम पार्क में युवा भाजपा नेता और आईटी सेल जालंधर के सह संयोजक हनी तलवार ने भाजपा उमीदवार की हक़ में एक जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा ने रैली का रूप धारण कर लिया, जिसमें युवा नेता हन्नी तलवाड़ की इलाके में पकड़ दिखाई दे रही थी। इस रैली के जरिये हन्नी तलवाड़ ने शक्ति प्रदर्शन किया है। इस रैली में मुख्य तौर पर राणा गुरमीत सोडी उपस्तिथ हुए। उन्होंने ने कहा कि जालंधर व पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के झूठे वादों से ऊब चुकी है। पंजाब में कानून की व्यवस्था पूरी बिगड़ चुकी है। आम आदमी पार्टी महिलाओं को हजार पर के झूठे सपने दिखा कर सत्ता में आई है। जालंधर की कोई भी ऐसी सड़क नहीं जिसकी हालत खस्ता ना हो। उन्होंने कहा कि जालंधर को स्मार्ट सिटी के फंड पर केंद्र सरकार से 900 करोड रुपए के लगभग पैसे आये जिसमें से सारा का सारा पैसा नालियों और फालतू के खर्चों में बर्बाद कर दिया गया है। हालात यह है कि कच्चे मुलाजिमों और पक्के मुलाजिमों को तनखाह तक देने के लिए जालंधर कॉरपोरेशन के पास कोई पैसा या अन्य साधन नहीं है। इस दौरान लोकसभा के उम्मीदवार रिंकू अटवाल ने भी रैली में आये लोगों को सम्बोधित किया। रिंकू अटवाल ने कहा कि जालंधर और पंजाब की जनता त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लोगों का आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी से मन ऊब चुका है। उन्होंने आम आदमी पार्टी का उमीदवार 1 साल पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ बातें करता था, आज वह उसी आम आदमी पार्टी से कैंडिडेट बनकर उनके गुणगान कर रहा है। आम आदमी के पास कोई भी मुद्दा नहीं है जिससे वह जालंधर और पंजाब की जनता को यह विश्वास दिला सके कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद वह जालंधर का कार्य जो प्रगति पर लेकर जा सके। इस मौके पर युवा नेता हन्नी तलवार ने इंदर इकबाल अटवाल को विश्वास दिलाया कि वह अपनी पूरी ताकत व तन मन से इस वार्ड की एक-एक वोट उनको दिलाने की कोशिश करेंगे। हन्नी तलवाड ने कहा कि वह रिंकू अटवाल को बड़ी लीड से जितवा कर लोकसभा में भिजवाएंगे। हन्नी तलवाड़ ने अपना पूर्ण रुप से समर्थन का वादा किया। उन्होंने रैली स्थल में आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया की वो उनके बुलावे पर इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे है। इस दौरान राणा सोढ़ी ओर रिंकू अटवाल के साथ साथ पूर्व विधायक केडी भंडारी ने भी इस सफल रैली के लिए हन्नी तलवार की पीठ थपथपाई। इस मौके पर अश्वनी खन्ना, हेमंत खन्ना, अश्वनी रिंकू मोदी, दिनेश खन्ना, युवा कार्यकर्ता सनी दुआ, गौरव कुमार, हसन सोनी, आशीष सहगल, अश्विनी धीमान, अनुज शारदा, चंदन तलवार, मक्खन सिंह, बग्गा, दीपक सरीन, मोनू, दीपाली बागड़ीआ, गगनदीप सिंह, विजय चढ़ा, राजेश कुमार, अनुपम शर्मा, भुवन मल्होत्रा, दीपक सरीन, जॉली बेदी, राजन चोपड़ा, ब्रिज मोहन कपूर व अन्य उपस्तिथ थे