प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने योग के ज़रिए निरोग भारत के निर्माण में भूमिका निभाने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रबंधन और प्रधानाचार्या प्रवीण सैली की अध्यक्षता में तथा ‘समृद्धि सदन’ की इंचार्ज सुमन बाला के मार्गदर्शन में ‘9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के अवसर पर कनिका ने एक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से योग दिवस के महत्त्व की विस्तार से जानकरी साँझा की। उन्होंने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विधा है, जो तन और मन को नई ऊर्जा एवं शुद्धि प्रदान करता है। योग शांत, रचनात्मक और सुखी जीवन की ओर ले जाता है। तनाव और अनावश्यक चिंता को दूर करता है इसलिए स्वस्थ एवं निरोगी रहने के लिए योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने अपने संदेश में योग को अपनी नियमित दिनचर्या में अपनाकर स्वस्थ भारत के निर्माण में सभी को योगदान देने की अपील की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने ‘9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए आमजन को योग अपनाकर निरोग रहने का संकल्प लेने के लिए तथा योग के ज़रिए निरोग भारत के निर्माण में भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।