चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के विभिन्न प्रोफेशनल कार्यक्रमों के 15 विद्यार्थियों को चीन के चेंगदू में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 में भाग लेने के लिए चुना गया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह विदार्थी 28 जुलाई से 8 अगस्त 2023 तक आठ एथलेटिक गतिविधियों में भाग लेंगे। उम्मीद है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 268 प्रतियोगिताओं के साथ इसका उद्घाटन करेंगे। चयनित विद्यार्थियों में मंजीत सिंह, हिमांशी अंतिल, निर्भय सिंह, मानसी नेगी, अंकित शर्मा, जुबराज सिंह, ईशा, अंतिम यादव, उन्नति शर्मा, शिव कुमार, विकास दलाल, जसकरन सिंह, मृणाल चौहान, व हर्षिता शेरावत शामिल हैं।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने उनसे अपनी शानदार प्रतिभा को उजागर करके देश, अपने राज्यों और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि एलपीयू में हम सभी विश्वविद्यालय के “थिंक बिग” नज़रिये के अनुसार आपकी क्षमता पर विश्वास करते हैं व इस प्रकार आपके संबंधित क्षेत्र में आपसे टॉप मेडल्स की आशा करते हैं। चयन ट्रायल कुछ दिन पहले सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जहां लगभग 200 विश्वविद्यालयों के कई सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस चयन ट्रायल के लिए भाग लिया था।