इस अवसर पर स्कूल में पढ़ते लेफ्ट हैंडेड छात्रों को किया गया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया गया। इस संबंध में प्रिंसिपल सतविंदर कौर नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रतिभा के मालिक लेफ्ट हैंडेड छात्रों को पेश आने वाली समस्याओं के ऊपर चर्चा की गई। इसके अलावा स्कूल में पढ़ते बाएं हाथ के छात्रों में एक सुंदर लिखाई प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। छात्रों को जानकारी देते हुए डायरेक्टर इंद्र कुमार साहनी ने बताया कि 13 अगस्त 1976 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था।
विश्व में सभी लोग हर काम के लिए अपने दाहिने हाथ का प्रयोग करते हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सभी से अलग हैं और अपने हर काम के लिए बाएं हाथ का प्रयोग करते हैं। इनकी संख्या विश्व में सिर्फ 10 प्रतिशत ही है। दुनिया में हर चीज का निर्माण दाहिने हाथ के प्रयोग अनुरूप ही किया जाता है, जिस कारण लेफ्ट हैंडेड लोगों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस लिए इन पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। इस अवसर पर स्कूल में पढ़ते लेफ्ट हैंडेड छात्रों को सम्मानित भी किया।