इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शूटिंग,स्केटिंग व शतरंज प्रतियोगिताओं में चमकाया नाम

शिक्षा

मैनेजमेंट के मेंबर्स ने विजेताओं को बधाई देकर लक्ष्य की ओर आगे बढऩे के लिए किया प्रेरित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन व लोहारां के विद्यार्थियों ने शूटिंग, स्केटिंग व शतरंज प्रतियोगिताओं में शानदार जीत हासिल की है। ओपन शूटिंग चैंपियनशिप कर्नलज शार्प शूटर्ज, मॉडल टाऊनजालंधर में आयोजित की गई, जहाँ नौवीं कक्षा की आकांक्षा (ग्रीन मॉडल टाऊन) ने गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। वह पहले भी पीएपी जालंधर में आयोजित शूटिंग डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में १ गोल्ड और ३ सिल्वर मेडल जीत चुकी है।       ग्यारहवीं कक्षा के प्रणव संदल (ग्रीन मॉडल टाऊन) ने ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। मोहाली में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट स्केटिंग चैंपियनशिप में हरगुन हुंदल (ग्रीन मॉडल टाऊन) ने ब्रोंज पदक जीता जबकि आद्विक रस्तोगी (ग्रीन मॉडल टाऊन) अंडर-७ जालंधर डिस्ट्रिक्ट चेॅस चैंपियनशिप में चैंपियन बने। दूसरी ओर चेॅस युद्ध महोत्सव २०२३ (ओपन) में हमारे विद्यालय के ३ विद्यार्थियों अमय शुक्ला (लोहारां), श्रेयास जैन (सीजेआर) व तनवीर कौर (नूरपुर रोड) ने गोल्ड मेडल जीता।       लोहारां के विद्यार्थियों ने अमृतसर में आयोजित फुनाकोशी कप ओपन ऑल इंडिया शोटोकन कराटे चैंपियनशिप में सुखराज सिंह ने अंडर-१८, अभिजीत सिंह ने अंडर-१२, हितिन गिल ने अंडर-१२ और प्रथम भगत ने अंडर-१८ में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस अवसर पर मैनेजमेंट के मेंबर्स राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल ग्रीन मॉडल टाऊन), शालू सहगल (प्रिंसिपल लोहारां), सोनाली (प्रिंसिपल सीजेआर) व मीनाक्षी (प्रिंसिपल नूरपुर रोड) ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *