प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने दी छात्राओं व विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बीए दूसरे सेमेस्टर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी में शीर्ष स्थान प्राप्त किए। छात्रा तान्या सूरी ने 800 में से 699 अंक प्राप्त कर प्रथम, गुरलीन कौर ने 698 अंक प्राप्त कर दूसरा, लशमी देवी ने 688 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रिदम ने 678 अंक प्राप्त कर 9वां व आंचल ने 676 अंकों के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया।
प्रिंसिपल प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन ने छात्राओं व विभिन्न विभागों के अध्यक्षों को बधाई दी। इस अवसर पर पंजाबी विभागाध्यक्षा श्रीमती नवरूप, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा श्रीमती ममता, संगीत (गायन) विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर, साइकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर, कास्मेटालोजी विभागाध्यक्षा श्रीमती मुक्ति अरोड़ा व सुश्री अदिति भी उपस्थित थे।