चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने दी एलपीयू की सम्पूर्ण टीम को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को हैदराबाद में नेशनल हैप्पीनेस यूनिकॉर्न अवार्ड से सम्मानित किया ङऐ। यङ पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर सबसे खुशहाल संस्थानों को मान्यता देने के लिए हैं। एलपीयू को राष्ट्रीय स्तर पर सबसे खुशहाल संस्थानों में स्थान दिया गया ।
एलपीयू के राष्ट्रीय सम्मान पर खुशी महसूस करते हुए चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि एलपीयू परिसर हमेशा ही कई हजारों बहुराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ युवा रूप से जीवंत रहता है। डॉ मित्तल ने व्यक्त किया कि शैक्षणिक संस्थानों और प्रचारकों के लिए इस अद्वितीय पुरस्कार को शामिल करना वर्तमान छात्रों के बीच सहिष्णुता और प्रसन्नता लाना है।
सभी संस्थानों के छात्रों को जीवन में खुशी के महत्व के बारे में पढ़ाना चाहिए, जिससे हमेशा चारों ओर शांति व उत्पादकता आती है। उन्होंने एलपीयू की सम्पूर्ण टीम को बधाई भी दी। इस अवसर पर, डॉ सहस्रबुद्धे ने साझा किया कि डिजिटल आधारित समय ने विद्यार्थियों को बड़े पैमाने पर प्रभावित किया है।
उसी का मुकाबला करने के लिए ऐप को नई एजुकेशन पालिसी के अनुसार भारतीय शिक्षा में पेश करने की मंजूरी दी गई है। यह सभी विद्यार्थियों के माइंड शेयर, माइंड-मैप और हैप्पीनेस इंडेक्स की निगरानी और जांच करना है। श्रीमती के. कविता ने साझा किया कि यह आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर पहुंचने के लिए समर्थित किया गया है।