सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

शिक्षा

सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में सुमित मिस्टर व सिमरन बनी मिस फ्रेशर

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा नए छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एससी शर्मा, को-एड कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वीणा दादा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सोलो डांस, ग्रुप डांस, भंगड़ा, गिद्धा, कोरियोग्राफी व मॉडलिंग आदि पेश की।

  छात्रों व अध्यापकों के लिए कई प्रकार की गेम्स भी करवाई गई। इस अवसर पर सुमित को मिस्टर फ्रेशर, सिमरन को मिस फ्रेशर, किरात औजला को मिस्टर क्यूट, जसप्रीत कौर को मिस गोरगॉस, परमिंदर को मिस टैलेंटेड, विशेष को मिस्टर टैलेंटेड, हरप्रीत कौर को मिस क्यूट, धीरज पांडेय को मिस्टर हैंडसम चुना गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभ कामनाऐं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *