प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निरंतर सफलता का शिखर छू रहा है। शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियां हासिल कर एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के खिताब से भी नवाजा गया है। हर वर्ष की तरह वर्ष 2022- 23 में +2 का परिणाम शानदार रहा। +2 कॉमर्स की तनीशा घई ने जिला स्तर पर पांचवां एवं राज्य स्तर पर पंद्रहवां स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वि करते हुए 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही। +2 कॉमर्स की जान्हवी ने 96.6 अंक लेकर दूसरा एवं तनीशा ने 95.5 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। +2 आट्र्स में भूमिका पाण्डेय ने 96.4 अंक लेकर पहला, खुशी ने 95.6 अंक लेकर दूसरा, जान्हवी एवं रिया बैनर्जी ने 94.2 अंक लेकर सांझा रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। +2 साइंस में भूमि ने 95.4 अंक लेकर पहला, कोमल ने 91 अंक लेकर दूसरा व नवदीप ने 89.6 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 34 छात्राओं ने 90 से 95 से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी एवं भविष्य में श्रेष्ठ परिणामों के लिए प्रेरित करते हुए उनके अध्यापकों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि एचएमवी संस्था सिर्फ विद्यार्थियों को शैक्षणिक क्षेत्र में ही समर्थ नहीं बनाती बल्कि अशैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करती है ताकि छात्राओं का सर्वोन्मुखी विकास हो सके। छात्राओं के इस शानदार प्रदर्शन के लिए संस्था ने अभिभावकों को भी बधाई दी एवं कहा कि उन्होंने हमारी संस्था एवं हमारे प्रति विश्वास जताया जिस कारण छात्राओं ने शानदार अंक प्राप्त किए।