तहसीलों की कामकाज संबंधी भाषा सरल पंजाबी में होगी- मुख्यमंत्री भगवंत मान
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तहसीलों में सुधार के लिए विभाग के संबंधित अधिकारियों से मीटिंग कर प्रदेश के जमीनी रिकॉर्ड को ऑनलाइन लाने का फैसला किया है। सीएम मान ने कहा कि तहसीलों की कामकाज संबंधी भाषा सरल पंजाबी में होगी। इससे लोगों को रिकॉर्ड पढ़ने या लिखने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। हालांकि, इस संबंध में कुछ समस्याओं को भी सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि पंजाब के कई संयुक्त परिवारों ने भी जमीन को अपने-अपने व्यक्तिगत नाम पर नहीं कराया है व बहुत जगहों पर जमीनी रिकॉर्ड सरकारी फाइलों में किसी के नाम पर है, जबकि उस पर कब्जा किसी अन्य का है। इतना ही नहीं, पंजाब में बहुत सी जगहों पर कृषि भूमि का बंटवारा पीढ़ी-दर-पीढ़ी परिवारों की आपसी सहमति से चलता आ रहा है, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में जमीन अभी भी एक पीढ़ी से अगली पीढ़ी के वारिस के नाम पर नहीं हुई है। इन्हीं कारणों की वजह से पंजाब सरकार को पूरे पंजाब के जमीनी रिकॉर्ड को ऑनलाइन लाने में देरी हो सकती है।