हल्की सेहत में आई खराबी..रात को घर से आए बिस्तर पर सोए पूर्व कैबिनेट मंत्री
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। सोमवार को विजिलेंस की तरफ से गिरफ्तार किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री व पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु की रात विजिलेंस के रेंज कार्यालय में गुजरी। हालांकि उनकी सेहत संबंधी कुछ समस्या आने के कारण उनका इलाज किया गया व इसके बाद विजिलेंस के अफसरों ने उनसे औपचारिक पूछताछ की। सेहत ठीक न होने के कारण विजिलेंस ने उन्हें देर रात वह घर से आए बिस्तर पर सोने की इजाजत दे दी। विजिलेंस के सूत्रों की माने तो भारत भूषण आशू को रात को नींद नहीं आ रही थी। वह रात भर करवटें लेते रहे व अपनी नींद भी पूरी नहीं कर सके। कहा जा रहा है कि सोमवार को आशु ने व्रत रखा था। इसी कारण देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। लुधियाना पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि वह विजिलेंस के एसएसपी से मुलाकात करके आए हैं। उन्होंने अपील की है कि सत्ता के नशे में किसी तरह की धक्केशाही नहीं की जाए। उधर दूसरी तरफ भारत भूषण आशू की गिरफ्तारी के दौरान सांसद रवनीत बिट्टू की विजिलेंस के साथ कहासुनी के चलते विजिलेंस ने इसकी शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को कर दी है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने लिखित शिकायत में कहा है कि सांसद बिट्टू ने सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया है व पुलिस अधिकारियों के साथ बुरा व्यवहार किया। अगर शिकायत पर कार्रवाई हुई तो आने वाले समय में सांसद रवनीत बिट्टू की भी परेशानी बढ सकती है।