सूत्रों के अनुसार स्कूली बसों को रिश्वत लेकर परमिट देने के मामले में की गई है कार्रवाई।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। मंगलवार को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के दफ्तर पर विजिलेंस ने रेड कर दी। बस स्टैंड के पास स्थित इस दफतर पर हुई रेड का कारण बसों को परमिट देने के मामले में रिश्वत लेने की विजिलेंस को मिली सूचना को माना जा रहा है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्कूली बसों को रिश्वत लेकर परमिट दिया जा रहा था।
एसएसपी विजीलेंस दलजिंदर सिंह ढिल्लों इस रेड को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंचे व इस संबंध में 2 लोगों को राउंडअप कर दफ्तर में ही पूछताछ की जा रही है। एसएसपी विजिलेंस दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर दफ्तर में चेकिंग करने के लिए आए थे। किसी सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है व सूचना के संबंध में ही विजिलेंस जांच कर रही है।
जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। सूत्रों की माने तो इस मामले में विजिलेंस टीम ने 2 लोगों को राउंडअप किया है, लेकिन एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने किसी को राउंडअप किए जाने की बात से भी इंकार किया है। फिल्हाल इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।