पुलिस ने बैग व रुपए दोनों किए बरामद, दोनों व्यापारियों के आपसी लेन-देन का नजर आ रहा है मामला।
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बुधवार सुबह महानगर जालंधर के इलाके सेंट्रल टाउन से खबर आई थी कि किसी लूटेरे ने तेल व्यापारी से दस लाख रुपए लूट लिए हैं। पुलिस शिकायत में कहा गया था कि बाइक पर सवार युवकों ने पेमेंट देने आए तेल व्यापारी से दस लाख रुपए से भरा बैग छीना लिया व फरार हो गए। इस खबर के फैलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे व पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस की जांच के बाद इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि तेल कारोबारी पंकज माटा किसी को पेमेंट करने पहुंचे थे।
जब पंकज माटा ने पेमेंट कर दी तो 2 बाइकों पर सवार लुटेरों ने दूसरे कारोबारी से बैग छीन लिया व भाग निकले। पुलिस ने पड़ताल शुरू की व सीसीटीवी फुटेज भी निकाले गए। कुछ ही देर में पुलिस को पता चल गया कि मामला व्यापारियों के आपसी लेन-देन का है। पुलिस ने बैग व रुपए दोनों बरामद कर लिए हैं। फिल्हाल पुलिस पंकज माटा व दूसरे व्यापारी को लेकर थाना डिवीजन नंबर 3 ले गई है व मामले में दोनों पक्षों में समझौता करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह लूट का खेल दोनों व्यापारियों मे से ही किसी ने खेला है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिल्हाल पुलिस ने इस मामले में अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इस लूट मामले की गुथी सुलझ सकती है।