पुलिस ने इस फर्जी ट्रैवल एजेंटो से बरामद किए 536 पासपोर्ट..जालंधर, लुधियाना आदि कई जिलों में दर्ज हैं इनके खिलाफ शिकायतें
टाकिंग पंजाब
जालंधर। फर्जी ट्रैवल एजेंटों पर शिकंजा कसते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने कईं ट्रैवल एजेंटों के रैकेट का पर्दाफाश किया है। कमिश्नरेट पुलिस ने इस रैकेट को चला रहे 5 ट्रैवल एजेंसियों के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 536 पासपोर्ट, 49 हजार रुपए, कंप्यूटर व लैपटाप बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चारों आरोपी जिनमें हैबोवाल कलां का साहिल घई, गुरु गोबिंद सिंह नगर का तेजिंदर सिंह, महावीर जैन कालोनी का नितिन व न्यू करमार कालोनी का अमित शर्मा शामिल है। यह सभी लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एक पत्रकार वार्ता दौरान पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि शहर में फर्जी एजेंट किसी को वर्क वीजा का झांसा देकर व किसी को टूरिस्ट वीजा का झांसा देकर पैसे लूट रहे थे। इनमें से किसी के पास भी ट्रैवल एजेंट का कोई लाइसेंस नहीं था।
पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि पकड़े गए एजेंटो में अल्फा एस्टेट स्थित पंजाब टू अबरोड कंलटंसी, ग्रैंड माल स्थित वर्ल्ड वाइड ओवरसीज, अरोड़ा प्राइम टावर स्थित वीवी ओवरसीज, फुटबाल चौक स्थित वीजा सिटी कंस्लटेंसी व लैंडमेज ओवरसीज को चलाने वाले हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनके 5 दफ्तरों को भी सील कर दिया है व इस रैकेट के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ जालंधर व लुधियाना सहित कई जिलों में शिकायतें भी दर्ज करवाई जा चुकी हैं।