दीक्षा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में पाया पहला स्थान
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा घोषित किये गए 10वीं कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी के परिणाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत-प्रतिशत व शानदार रहे। सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज ब्राँच के छात्रों दीक्षा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में पहला स्थान, सुहानी ने 89% अंकों केसाथ दूसरा स्थान व गौरव ने 81% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने सभी छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि दसवीं के सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ पास हुए हैं।
चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्टाफ मेंबर्ज़ व छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी ऐसे ही मेहनत कर संस्था का नाम चमकाने के लिए प्रेरित किया व कहा कि छात्रों को शिक्षा के लिए संस्था द्वारा हर तरह की सहूलत दी जाती है ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल हो सके। इस शत-प्रतिशत परिणामों का श्रेय स्टाफ मेंबर्ज़ व छात्रों की मेहनत जाता है।