एचएमवी के 92वें दीक्षांत समारोह में 838 छात्राओं को मिली डिग्रियां

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की 97 वर्षीय एचएमवी की शानदार उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में सेशन 2021-22 की छात्राओं के लिए 92वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि सांसद सुशील रिंकु, विशिष्टातिथि डॉ. नीलिमा जैरथ, विशेष अतिथि डीएवी प्रबन्धकरी समिति के वाइस प्रेजीडेंट व लोकल एडवाइजरी कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एनके. सूद व प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन शामिल हुए। इस दीक्षांत समारोह में कुल 838 छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिसमें 81 रोल आफ ऑनर भी शामिल रहे।        प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने 97 वर्षीय एचएमवी की शानदार उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जहां अकादमिक स्तर पर 106 सर्वप्रथम, 42 द्वितीय व 64 तृतीय स्थान प्राप्त किए वहीं स्पोटर्स के क्षेत्र में हरमिलन बैंस जैसी छात्राएं इसकी आन बान शान है। इस दौरान सांसद सुशील रिंकू ने डिग्री प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी। बेटियों के प्रति विशेष संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने बेटियों को परिवार की धुरी बताया।        इस अवसर पर सांसद सुशील रिंकू ने कालेज के कम्प्यूटर विभाग के विकास के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट की भी घोषणा की। डॉ. नीलिमा जैरथ ने छात्राओं को कहा कि मेहनत ही सफलता का प्रथम मूलमंत्र है व सफलता का कोई शार्टकट नहीं है। जस्टिस (रिटा.) एनके सूद ने छात्राओं को अपने अंदर आत्मविश्वास भरने व फिर उसे सकारात्मक ऊर्जा में बदलने का संदेश दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।        इस अवसर पर सुधीर शर्मा, अजय गोस्वामी, अशोक परूथी, एसपी सहदेव, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. संजीव सूद, प्रिंसिपल किरनजीत कौर व शिल्पी गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. रमनीता सैनी शारदा व डॉ. आशमीन कौर ने किया। कनवोकेशन की इंचार्ज डॉ. शालू बत्तरा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर सभी फैकल्टी सदस्य, सुप्रिटेंडेंट पंकज ज्योति, लखविंदर सिंह, रवि मैनी व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *