चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की कॉलेज प्रिंसिपल व स्टाफ सदस्यों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट, कपूरथला रोड ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा और सभी स्टाफ सदस्यों ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोकतंत्र के स्तंभ और न्याय और समानता के प्रहरी के रूप में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था। इस दिन कॉलेज के विभिन्न विभागों जैसे: मीडिया, आई.टी, मेडिकल लैब साइंसेज और फैशन डिजाइनिंग विभाग के शिक्षकों ने दुनिया में सकारात्मकता और एकता फैलाने का संदेश दिया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों की सराहना की और सनसनीखेज पत्रकारिता को ना कहने का संदेश दिया।