चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था की ओर से हर तरह की मदद का दिया भरोसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने सोनीपत में आयोजित ‘सीबीएसई नार्थ जोन जूडो मुकाबले -2022 में भाग लेते हुए रजत पदक जीत कर संस्था के साथ अपना व अपने मात-पिता का नाम रोशन किया है। मुकाबले के दौरान उतरी भारत के 5 राज्यों के 450 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।
अंडर-19 व 70 किलो भार वर्ग में आपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट सोल्जर की छात्रा ने सुप्रीत कौर सैनी ने रजत पदक जीता। स्कूल डायरेक्टर उर्मिल सूद ने कहा कि सुप्रीत कौर इससे पहले वह अमृतसर में आयोजित 43वीं कैडेट पंजब स्टेट जुडो चैंपियनशिप – 2022 में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
इसके अलावा उसने अक्तूबर माह दिल्ली के आईजी स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया नैशनल वुमन लीग व रेंकिंग जुडो टूरनामैैंट – 2022 में भाग ले पांचवां स्थान प्राप्त कर 7000 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया था। इसके अलावा नवंबर में लुधियाना में पंजाब स्कूल गेम्स – 2022 में भाग लेते हुए अंडर-19 उम्र वर्ग में तीसरे स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता था।
इस अवसर पर छात्रा सुप्रीत सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय सेंट सोल्जर मैनेजमेंट को दिया। उसने कहा कि वह अब सोनीपत में ही जनवरी 2023 में करवाए जा रहे सीबीएसई नेशनल जूडो मुकाबले के लिए तैयारी कर रही है। छात्रा को बधाई देते हुए अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने संस्था की ओर से उसे हर तरह की मदद का भरोसा दिया।