विचारधारा के नजरिये से देखा जाए तो दोनों की विचारधारा डिक्टेटरशिप वाली- परगट सिंह
टाकिंग पंजाब
जालंधर। कांग्रेसी नेता परगट सिंह ने आम आदमी पार्टी को भाजपा की बी टीम बताया है। परगट सिंह का कहना है कि विचारधारा के नजरिये से देखा जाए तो भाजपा और आप पार्टी की विचारधारा एक ही है। परगट सिंह ने कहा कि कांग्रेस की वोट को काटने के लिए भाजपा ने ही बी टीम बनाई है। परगट सिंह ने कहा कि केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनने की जल्दी थी, जिसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन बाद में कि मोदी और अमित शाह एक तरफ है, जबकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया एक तरफ हो गए, इनमें विभिन्ताएं बढ़ गई थी। उन्होंने कहा कि विचारधारा के नजरिये से देखा जाए तो दोनों की विचारधारा डिक्टेटरशिप वाली है। पंजाब में आप पार्टी के साथ अलायंस ना होने पर परगट सिंह ने कहा कि वह आप पार्टी को पंजाब में भलिभांति समझते है। उन्होंने कहा कि पंजाब में वह आप पार्टी के साथ कोई अलायंस भी नहीं करना चाहते है। वहीं पंजाब में सीएम मान के 13-0 वाले बयान पर परगट ने कहा कि जीरों कहीं भी हो सकती है। अकाली दल के इंडिया अलायंस में शामिल होने को लेकर परगट सिंह ने कहा कि अकाली दल पंजाब की रिजनल पार्टी है, लेकिन उन्होंने गलतियां भी काफी की है। राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर परगट सिंह ने कहा कि यूपी में राहुल गांधी में चुनाव लड़ने से समीकरण और बढ़िया हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा काफी समय से कह रही थी यूपी हमारा हमारा गढ़ है, लेकिन वह किला कहीं ना कहीं ढहता हुआ दिखाई दे रहा है।