सूत्रों का दावा, शाम तक 10 ओर विधायक हो सकते हैं शिंदे गुट में शामिल
टाकिंग पंजाब
महाराष्ट्र। सूत्रों के अनुसार सियासी उठापटक के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं। इस्तीफे से पहले उद्धव ठाकरे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिलेंगे व वही अटकलें हैं कि महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने इसके संकेत देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में जो पॉलिटिकल हलचल है, वो विधानसभा भंग करने की दिशा में बढ़ रही है। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात कैबिनेट बैठक बुलाई है। इससे पहले राउत ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी, लेकिन पार्टी की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेंगे।
पहले दिन सूरत के होटल में ठहरे 40 विधायक बुधवार सुबह 6 बजे गुवाहाटी एयरलिफ्ट कर ले जाए गए हैं। 7 विधायक निर्दलीय हैं। विधायकों को स्पेशल फ्लाइट से ले जाया गया। सूरत एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता नहीं कर सकता हूं। सूत्रों का दावा है कि शाम तक 10 ओर विधायक उद्धव ठाकरे से बगावत कर शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। वहीं महाराष्ट्र में सरकार को खतरे में देखकर कांग्रेस और एनसीपी भी अलर्ट हो गई है। कांग्रेस नेता कमलनाथ मुंबई में विधायकों से बात करेंगे, जबकि शरद पवार भी मुख्यमंत्री से मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे।