दिल्ली के पुलिस कमीश्नर व केंद्रीय गृह सचिव भी पहुंचे संसद भवन… स्पीकर ने शाम चार बजे बुलाई फलोर लीडर की बैठक
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी के दिन संसद की सुरक्षा में उस दौरान भारी चूक नजर आई जब संसद में दर्शक दीर्घा में बैठे 2 लोग अचानक नीचे कूद गए व जिसके बाद सदन में पीली गैस फैलने लगी। यह सब देखकर सदन में अफरा- तफरी मच गई। इतना ही नहीं, संसद के बादर भी दो लोगों ने धुआं छोड़ा व नारेबाजी की। दिल्ली पुलिस द्वारा बाहर वाले युवकों को हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले जाया गया जबकि अंदर वाले शख्स को संसद की सिक्योरिटी ने डिटेन कर रखा है। अब इस घटना के बाद सदन में लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को सुरक्षा के प्रति गंभीर होने का आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां व पुलिस गहन पड़ताल कर रही हैं। यह मामला गंभीर है, लेकिन फिलहाल सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। हम सब की चिंता थी कि वह धुआं क्या था, प्राथमिक जांच में वह साधारण धुआं है। उसकी चिंता की जरूरत नहीं, उसकी प्रारंभिक जांच की गई है। फिलहाल, इस घटना के लिए कोई किसी को दोषी नहीं ठहरा रहा। स्पीकर ने आगे कहा कि सांसदों के सुझावों पर अमल भी किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सांसदों के अनुमोदन पर दर्शकदीर्घा के लिए पास बनाने के नियम और शर्तों की समीक्षा भी की जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, इसे सबके साथ साझा किया जाएगा। सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए अचानक कूदने वाले दोनों शख्स हिरासत में ले लिए गए हैं। पुलिस जांच कर रही है, सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलती रहेगी।आइए अब जानते हैं इस घटना पर किसने क्या दी प्रतिक्रिया…
सामने की तरफ से सांसद और सिक्योरिटी गार्ड पकड़ो-पकड़ो चिल्लाने लगे- सांसद खगेन मुर्मू