एचएमवी ने विप्रो अर्थियन अवार्ड्स पर कैपेस्टिी बिल्डिंग वर्कशाप का किया आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विप्रो अर्थियन अवार्ड की टीम को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टैक्नालोजी के प्रयासों से विप्रो अर्थियन अवार्ड का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. के.एस. बाठ, ज्वाइंट डायरैक्टर पंजाब स्टेट कौंसिल फार साइंस एंड टैक्नालोजी मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए।      विशिष्ट अतिथि के तौर पर विप्रो फाउंडेशन के डीईओ सुरेश कुमार मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षकों को पर्यावरण के लिए लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। आशीष शाह एक्सपर्ट विप्रो फाउंडेशन ने विशेष मेहमान के तौर पर, डॉ. मंदाकिनी, प्रोजैक्ट साइंटिस्ट और राजीव जोशी, डिप्टी डी.ई.ओ मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने संस्था की प्रथा अनुसार गणमान्य अतिथियों को ग्रीन प्लांटर भेंट करके उनका स्वागत किया।      प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अपने संबोधन में संस्था की गतिविधियों और उपलब्धियों से परिचित करवाया। उन्होंने विप्रो अर्थियन अवार्ड की टीम को बधाई दी व कहा कि उनकी सफलताओं से ही भविष्य में विद्यार्थियों के लिए उत्तम संभावनाएं बनती हैं। उन्होंने अर्थियन एजुकेटर अवार्ड विजेता अध्यापकों को भी बधाई दी एवं कामना की कि उनके शोध कार्य भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगे।      डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर और डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने मेहमानों का स्वागत ग्रीन ग्रीटिंग भेंट कर किया। डॉ. के.एस. बाठ ने एचएमवी में आने पर खुशी जताई और कहा कि इस परियोजना से कई शिक्षकों को लाभ मिला है। पुरस्कार विजेता शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव सांझे किए।       तकनीकी सत्र में आशीष शाह विशेषज्ञ, विप्रो फाउंडेशन ने विविधता के बारे में अद्भुत ज्ञान सांझा किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाना है। डॉ. मंदाकिनी ने भी संक्षिप्त जानकारी दी। कुल 70 प्रतिभागी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। उन्होंने पीएससीएसटी को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *