चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर प्रबंधन के मार्गदर्शन और सहयोग तथा स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज ने कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए एक और अवार्ड जीता है। कॉलेज डायरेक्टर प्रो. डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड एजुकेशन कांग्रेस ने कॉलेज को बेस्ट इंस्टीट्यूशन ओवरऑल अवार्ड से सम्मानित किया है। यह शिक्षा, नेतृत्व और शिक्षण में उत्कृष्टता के लिए दिया जाने वाला अवार्ड है। इससे पहले भी कॉलेज को हायर एजुकेशन रिव्यू और एशिया एजुकेशन रिव्यू सहित कई अवार्ड मिल चुके हैं। इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और उन्हें इसी तरह कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।