लोग लुधियाना को मैनचेस्टर जैसा कहते हैं, लेकिन असल में मैनचेस्टर लुधियाना की तरह है- राहुल गांधी
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। पंजाब में राहुल गांधी की दूसरी दिन की भारत जोड़ो यात्रा खन्ना से शुरू होकर लुधियाना के समराला चौक पर खत्म हो गई है। लुधियाना में भारत जोड़ो यात्रा का 15 जगहों पर स्वागत किया गया। लुधियाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र का ध्यान स्मॉल स्केल इंडस्ट्री की तरफ बिल्कुल नहीं है, उनका फोकस सिर्फ दो-तीन घराने हैं। लेकिन बड़े घराने देश को रोजगार नहीं दे सकते जो स्मॉल स्केल इंडस्ट्री दे सकती है। केंद्र स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के लिए कुछ नहीं कर रही। अगर स्मॉल स्केल इंडस्ट्री को सहायता मिले तो हम चाइना से मुकाबला कर सकते हैं। उन्होनें आगे कहा कि केंद्र देश में डर, नफरत व अहिंसा फैला रही है। धर्म को दूसरे धर्म से, दोस्त को दोस्त व भाई को भाई से लड़ा रही है। इस नफरत के बीच उन्होंने मोहब्बत की दुकान खोली है। लुधियाना के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि लुधियाना को नोटबंदी व गलत जीएसटी ने भारी चोट पहुंचाई है। लोग लुधियाना को मैनचेस्टर जैसा कहते हैं, लेकिन असल में मैनचेस्टर लुधियाना की तरह है। मैनचेस्टर का भविष्य नहीं है, लेकिन लुधियाना का है। आपको बता दें कि राहुल गांधी दूसरी दिन की यात्रा खत्म कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। कल लोहड़ी के कारण कल यात्रा नहीं होगी व अब शनिवार सुबह वह अपनी यात्रा लाडोवाल टोल प्लाजा लुधियाना से शुरू कर जालंधर के लिए रवाना होगें। इस दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सांसद रवनीत बिट्टू व विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा उपस्थित थे।