पुलिस ने ट्राला चालक को किया गिरफ्तार… हादसे के कारण हाइवे पर लगा लंबा जाम खुलवाया
टाकिंग पंजाब
जालंधर। चौगिट्टी फ्लाई ओवर पर हाईवे की अमृतसर वाली लाइन पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने मोटरसाइकिल पर सवार युवक को टक्कर मार कुचल दिया जिसके बाद युवक की मौके पर मौत हो गई। लोगों ने इस हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया। हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान पवन उर्फ हैप्पी पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी गढ़ा के रूप में हुई है जो सुबह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंच पर खुलवाया। युवक को कुचलने के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से फरार हो गया हालांकि लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। थाना रामामंडी के प्रभारी अजैब सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने आगे ट्राले को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया व साथ ही ट्राले को भी जब्त कर लिया।