सेंट सोल्जर ग्रुप ने स्वर्गीय आरसी चोपड़ा को पुण्यतिथि पर किए श्रद्धासुमन अर्पित

शिक्षा

पिताजी समाज सेवा के लिए तत्पर रहते थे व इसीलिए हर वर्ष उनकी बरसी कुष्ट के रोगियों के साथ मनाई जाती है- अनिल चोपड़ा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के संस्थापक स्वर्गीय आरसी चोपड़ा की 15वीं बरसी कुष्ट आश्रम में हर वर्ष की तरह मनाई गई। इस अवसर पर आरसी चोपड़ा के बड़े बेटे अनिल चोपड़ा (चेयरमैन सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स), पुत्र वधु संगीता चोपड़ा (वाईस चेयरपर्सन) व उनके छोटे बेटे सुनील चोपड़ा ( चेयरमैन सेक्रेड हार्ट), सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह, स्टाफ मेंबर्स और छात्र उपथित रहे। सभी ने मिलकर स्वर्गीय आरसी चोपड़ा जी की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पित किए।        इस अवसर पर कुष्ट आश्रम के रोगियोँ के लिए लंगर लगाया गया जिसकी सेवा अनिल चोपड़ा, संगीता चोपड़ा और स्टाफ द्वारा की गई और उनका आशीर्वाद भी लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वर्गीय आरसी चोपड़ा की याद में हर महीने कुष्ट आश्रम के रोगियों के लिए राशन, हर वर्ष 1 लाख की डोनेशन ,अन्य मदद का सामान दिया जाता है और हर खास त्यौहार भी इनके साथ मनाया जाता है। अनिल चोपड़ा ने कहा कि पिताजी समाज सेवा के लिए हमेशां तत्पर रहते थे और इसी लिए हर वर्ष उनकी बरसी कुष्ट के रोगियों के साथ मनाई जाती है। स्टूडेंट्स भी हमारे साथ लंगर की सेवा करते हैं तांकि उनमें समाज सेवा की भावना पैदा की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *