शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस सप्ताह का आयोजन

शिक्षा

हिंदी के साथ हमारा संबंध अद्भुत है व यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली

टाकिंग पंजाब

जालंधर। विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्या एवं हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में समृद्धि सदन की हाउस इंचार्ज सुमन बाला व मीनाक्षी शर्मा के सहयोग से विद्यालय में हिंदी दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में कई गतिविधियाँ करवाईं गईं। लेखन-कौशल के उन्नयन हेतु पहली से पाँचवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रातः कालीन सभा में पलविंदर कौर ने बताया कि राजभाषा हिंदी मात्र एक भाषा नहीं,अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली विरासत है।       उन्होंने शिव ज्योति परिवार की ओर से सभी को हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दीं। सुमन बाला ने हिंदी दिवस पर आधारित एक वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी केवल भाषा ही नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का भी प्रतीक है। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने अपने संदेश में कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति और पहचान का प्रतीक है। हिंदी के साथ हमारा संबंध अद्भुत है और यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। आज हिंदी दिवस पर हमें, हमारी भाषा के प्रति अपने संकल्प को और मज़बूती से बढ़ाना चाहिए।      डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने सभी विद्यार्थियों,अभिभावकों,अध्यापक वर्ग को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने संदेश में कहा कि हिंदी एक समृद्ध भाषा ही नहीं है बल्कि हमारी संस्कृति की अभिव्यक्ति का माध्यम भी है। हिंदी भाषा के उत्थान हेतु संकल्पित होकर अपना योगदान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *