प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने किया सबको मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन का शुभारंभ डीएवी गान व एनएसएस गान से हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम एनएसएस वालंटियर्स दिलप्रीत, रंचना एवं हर्षदीप द्वारा प्रथम दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद वालंटियर्स ने पोस्टर प्रस्तुतिकरण व कविता उच्चारण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इसके अलावा क्रिसमिस दिवस के उपलक्ष्य में वालंटियर्स ने अपाहिज आश्रम का भ्रमण किया। वहां जाकर उन्होंने आश्रम में अभावग्रस्त लोगों से उनके भाव सांझा किए। उन्हें खाने-पीने का सामान, पहनने के लिए कपड़े इत्यादि भेंट कर मानवता की सेवा का संदेश दिया। वालंटियर्स ने क्रिसमस के मौके पर केक भी काटा। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि क्रिसमिस के शुभ अवसर पर हमें सबको मानवता की सेवा कर समाज भलाई के कार्यों में अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने वालंटियर्स व एनएसएस के यूनिट की इस पहल हेतु सराहना की। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा एवं हरमनु पाल ने भी वालंटियर्स को मानव कल्याण हेतु कार्य करने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर भावना पाठक भी मौजूद रहीं।