बच्चों के मन से मंच-भय को दूर करना गतिविधियाँ करवाने का उद्देश्य
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स के इनोकिड्स, कैंट जंडियाला रोड में नन्हें बच्चों ने विवेशियस वाइब्रेंस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ श्री गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात आए हुए अभिभावकों का बच्चों द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यातिथि की भूमिका गुरमीत कौर ने निभाई। सर्वप्रथम कक्षा एक्सप्लोरर्स के बच्चों द्वारा ग्रीष्म ऋतु पर ‘समर-समर-समर’, ‘व्हाट डू यू लाइक टू समर’ नृत्य ने समां बाँध दिया। तत्पश्चात डिस्कवरर्स द्वारा वर्षा ऋतु पर प्रस्तुत नृत्य ‘बरसो रे मेघा’ ने सबका मन मोह लिया। स्कॉलर्स द्वारा वसंत ऋतु पर प्रस्तुत नृत्य ‘रुत आ गई रे’ सबके आकर्षण का केंद्र रहा। शीत ऋतु पर कक्षा डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स द्वारा प्रस्तुत नृत्य ‘स्नो-स्नो’ ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इनोसेंट हार्ट्स के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य हिप-हॉप सबके द्वारा सराहा गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा वोट ऑफ थैंक्स पढ़ा गया। मंच संचालन की भूमिका भी छोटे बच्चों के द्वारा ही निभाई गई। अलका अरोड़ा (डिप्टी डायरेक्टर इनोकिड्स) ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ करवाने का उद्देश्य बच्चों के मन से मंच-भय दूर करना तथा उनमें आत्मविश्वास जागृत करना है। उन्होंने अभिभावकों को कहा कि वे बच्चों में नैतिक मूल्य भरने का भरसक प्रयास करें। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।