हमें ख़ुशी है कि इस गेम ऑन इंडिया को लोगों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है- चेयरमैन अनिल चोपड़ा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बेहतरीन गेमों के साथ पीपीआर ग्रुप द्वारा शहरवासियों के लिए “गेम ऑन इंडिया” गेमिंग जोन की दमदार शुरुआत की गई। गेम ऑन इंडिया की उद्घाटन चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर राजन चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिंस चोपड़ा, आदि ने किया। इसमें तेजी बाजवा ने अपने कारिंदे बैंड के साथ पंजाबी, हिंदी गीत गाए व इस बैंड की धुनों पर लोगों ने खूब डांस किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न फन एक्टिवटीज करवाई गई। पीपीआर मॉल में शुरू किये इस गेमिंग जोन में बोलिंग, बम्पर कार्स, जंपी बम्पी, किड्स पैराडाइस, कार राइडिंग, वर्चुअल क्रिकेट, 9डी, सिमुलेटर, नई टेक्नोलॉजी की गेमें शामिल हैं। चेयरमैन चोपड़ा ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि ग्रुप द्वारा शुरू किये गए इस गेम ऑन इंडिया को लोगों का भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। इस गेमिंग जोन के गेमों के रेट बहुत कम रखे गए है व मंगलवार व वीरवार को 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा व राजन चोपड़ा, प्रिंस चोपड़ा ने कहा कि छोटे बच्चों से लेकर युवा गेमर्स व मध्यम आयु वर्ग से लेकर के बुजुर्गों तक “गेम ऑन इंडिया” में हर कोई मनोरंजक गेमों का आनंद उठाएगा।