वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। बहन-भाई के प्यार का प्रतीक भाई दूज पर्व सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा उत्साह व अनोखे ढंग से मनाया गया। इसमें छात्रों ने मानवता व भाईचारे का संदेश देते हुए झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के संग इस पर्व को मनाया।
सेंट सोल्जर छात्रों ने कपड़े, फल, स्टेशनरी आदि का सामान झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों दिया और उन्हें अपनेपन का एहसास करवाते हुए सभी की लंबी उम्र व तंदरुस्ती की कामना की। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए सभी को इस पर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह पर्व बहन व भाई के स्नेह व अटूट रिश्ते का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन की तरह भाईदूज का महत्व भी बहुत ज्यादा है। इस दिन भाई बहन एक दूसरे के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हैं।