कहा, अचानक आपकी छाती में हिंदुत्व प्रेम का दूध उतर आया.. सफल नहीं होने देंगे हिंदुओं को बांटने की कोई भी रणनीति
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। आप प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भारतीय करेंसी पर देवी लक्ष्मी व श्री गणेश की तस्वीर लगाए जाने की मांग का रिऐक्शन आना शुरू हो गया है। आप प्रमुख की इस मांग को आड़े हाथ लेते हुए अखिल भारतीय संत समिति ने इस मांग पर नाराजगी भी जाहिर की है। अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने इस मांग पर अरविंद केजरीवाल से सवाल किया है कि अचानक आपकी छाती में हिंदुत्व के प्रेम के लिए दूध उतर आया। वाराणसी में स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह चेहरा देख सनातन धर्म के हम धर्माचार्य आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि करेंसी पर गौरी व गणेश की फोटो छपे, यह हम नहीं चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल की हिंदुओं को बांटने की कोई भी राजनीति व रणनीति अब सफल नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि हमें यह कभी भी गवारा नहीं होगा कि मांस व मदिरा की दुकानों के गल्ले तक देवी लक्ष्मी व श्री गणेश के चित्र युक्त नोट जाएं। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि सेक्युलर देश में हम सनातन धर्माचार्यों को इसकी कोई आवश्यकता नहीं प्रतीत होती है।
हमे यह भी गवारा नहीं होगा कि आप जैसा शराब का प्रिय मुख्यमंत्री हमारी देवी लक्ष्मी या श्री गणेश को गलत स्थान तक पहुंचाए। सबके आराध्य और पूज्य हमारे लिए पूज्य हैं। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि यदि आपका हिंदू प्रेम उमड़ा हुआ है तो यदि आपका हिंदू प्रेम उमड़ा हुआ है तो दिल्ली दंगे के आरोपियों को चुपचाप पुलिस को सौंप दीजिए। दिल्ली के मंदिरों के हिंदू पुजारियों को भी सरकारी कोष से वेतन दिलाएं, अन्यथा अपना यह गिरगिट का रंग अपने पास ही रखिए।