पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन… ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को किया गिरफ्तार..

आज की ताजा खबर पंजाब

सुबह से तकरीबन 100 के करीब गाड़ियां कर रही थी अमृतपाल सिंह का पीछा.. हालात को देखते हुए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

टाकिग पंजाब

जालंधर। सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए खालिस्तान समर्थक व ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच हालात खराब होने से रोकने के लिए पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। किसी भी अनहोनी घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस तैनात की गई है व पंजाब के कुछ ​​इलाकों इंटरनेट सेवाएं भी कल दोपहर 12 बजे तक बंद कर दी गई हैं।      यह लोग अमृतपाल के साथ शाहकोट-मलसिया इलाके से मोगा की ओर जा रहे थे। उसी समय पंजाब पुलिस ने घेरा डालते हुए उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया था। बता दें कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज हैं व पुलिस काफी लंबे समय से उसे गिरफ्तार करने के लिए तैयारियां कर रही थी। सूत्रों के अनुसार, आज जालंधर के शाहकोट मलसियां में अमृतपाल सिंह की तरफ से खालसा वहीर को निकाला जाना था जिस कारण भारी संख्या में समर्थक गुरुद्वारा साहिब में इकट्‌ठे हो रहे थे। इसमें पहले ही जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली थी व आसपास के कई जिलों से रातों-रात पुलिस फोर्स बुला ली गई।    जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर भी सुबह से ही भारी नाकेबंदी कर दी गई व सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स उसके काफिले का पीछा कर रही थी और जब काफिला शाहकोट के पास पहुंचा तब पुलिस फोर्स ने गाड़ी को घेर कर 6 समर्थकों को गिरफ्तार किया जिनसे भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए। अब जालंधर और मोगा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई के चलते तकरीबन 100 के करीब गाड़ियां अमृतपाल सिंह का पीछा कर रही थी। सूत्रों की माने तो भाई अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन पुलिस की तरफ से अमृतपाल की गिरफ्तारी की अभी पुष्टि नहीं की गई है।     कांग्रेसी सांसद र‍वनीत बिट्टू ने अमृतपाल के पुलिस से भागने पर निशाना साधा है। रवनीत बिट्टू ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, जो कि हम इस खबर में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। बिट्टू ने यहां तक कह दिया कि अमृतपाल लोगो के बेटे मरवाने आया है व यह एजेंसियों का भेजा बंदा है। उन्होंने कहा कि अगर अमृतपाल इतना ही सच्चा है तो भागता क्यों फिर रहा है। पुलिस को कहता कि मैं यहां हूं, कर लो मुझे गिरफ्तार लेकिन वह तो पुलिस से डर के पंजाब की गलियों में भागता फिर रहा है। आह अमृतपाल है.. जो कहता था पहली गोली मैं खाऊंगा.. आज खुद बचता फिर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *