डराने लगा है कोरोना… चीन समेत कई देशों में बढ़ रहे केस… पंजाब में अबतक 37 एक्टिव कोविड केस…

आज की ताजा खबर स्वास्थय

बढ़ते केसों के बीच पंजाब के 5 जिलों में हो रही कोविड टेस्टिंग की औसत कम… 

टाकिंग पंजाब

पंजाब। महामारी कोरोना ने एक बार फिर से दुनिया में अपनी दस्तक दे दी है। जहां चीन समेत कई देशों में कोरोना का कहर बढ़ रहा है वहीं भारत में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए केंद्र ने सरकारों को कई आदेश जारी कर अलर्ट किया है। परंतु पंजाब के कई जिलों में कोविड टेस्टिंग औसत से भी कम हुई है।       जिन जिलों में कोविड टेस्टिंग की औसत कम हो रही है उनमें पंजाब के फाजिल्का, मलेरकोटला, मानसा, संगरूर व एसबीएस नगर शामिल हैं। वहीं, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन व होशियारपुर में सबसे अधिक कोविड टेस्टिंग की गई। जिन जिलों में कोविड टेस्टिंग कम हुई है वहां पर कोविड को खतरा ज्यादा बना हुआ है।     आपको बता दें कि 25 दिसंबर को पंजाब के 5 जिलों में कोविड के 6 नए केस मिले हैं। जिनमें से  पटियाला में 2, अमृतसर में 1, बठिंडा में 1, मुक्तसर में 1 व एसएएस नगर में 1 केस पाया गया है। वहीं, पूरे पंजाब में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 37 हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *