नोटिफिकेशन जारी कर अलग-अलग दूरी के हिसाब से रेट किए निर्धारित… देखें सूची…
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने मोहाली में सरकारी रेत-बजरी बिक्री केंद्र स्थापित करने के बाद अब पंजाब के लोगों को भी रेता-बजरी सस्ते रेट पर उपलब्ध करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर बिल्डिंग मैटीरियल की ढुलाई के रेट तय किए हैं। पंजाब में सस्ते बिल्डिंग मैटीरियल की ढुलाई के संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रांसपोर्टरों से 1 किलोमीटर तक रेता-बजरी व अन्य प्रकार के बिल्डिंग मैटीरियल की ढुलाई का किराया 68.49 रुपए प्रति टन होगा।
वहीं, 100 किलोमीटर की दूरी के लिए 467.95 रुपए प्रति टन होगा व 200 किलोमीटर की दूरी के लिए ढुलाई किराया 579.78 रुपए प्रति टन तय किया गया है। ऐसे ही अलग-अलग दूरी के हिसाब से रेट निर्धारित किए गए हैं जिनकी सूची निम्नलिखित है:-