उद्धव ठाकरे ने बताया लोकसभा चुनाव में जीत का प्लान.. कहा, 2024 में भाजपा को पानी पिला देंगे

आज की ताजा खबर देश

प्रधानमंत्री व चुनाव आयोग पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे.. बोले, राहुल गांधी के सवालों से सूख रहा था प्रधानमंत्री का गला.. बार-बार पीना पड़ रहा था पानी..

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। महाराष्ट्र की सत्ता हाथ से निकलने व शिव सेना से भी हाथ धोने के बाद उद्धव ठाकरे काफी गुस्साए नजर आ रहे हैं। उद्धव ठाकरे को इस बात का अंदाजा है कि उनकी इस हालत के पीछे किसका हाथ है, जिसके चलते उन्होने  मुखपत्र सामना के जरिए भाजपा पर हमला बोला है। इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कांग्रेस से विपक्षी एकता की पहल करने की अपील भी की है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का प्लान भी बताया है।  उन्होंने ‘सामना’ में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया गया है, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि कांग्रेस को विपक्ष की एकता के लिए पहल करनी चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा था कि यह एकता सही तरीके से हुई तो भाजपा को लोकसभा चुनाव में 100 पर ही ऑल आउट कर देंगे। उद्धव ठाकरे ने तो यहां तक कह दिया कि अगर सभी विपक्ष समय पर सतर्क नहीं हुए व एक साथ नहीं आए तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित होगा।     उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्ष के गठबंधन चाहे जितने भी होते हों, लेकिन कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता संभव नहीं है, जो कि नीतीश कुमार ने सच कहा है। उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, यह बाद में भी तय किया जा सकता है, लेकिन पहले एक टेबल पर बैठकर चर्चा होनी जरूरी है। नीतीश कुमार का कहना है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कांग्रेस को तय करने दो। कुछ लोग मेरे नाम की चर्चा करते हैं, लेकिन मेरी इच्छा नहीं है।   ज्यादा से ज्यादा विपक्ष एक साथ आएं व रणनीति बनाई जाए, तभी फायदा होगा। उन्होने कहा कि नीतीश के इस आह्वान पर अब कांग्रेस को आगे आना चाहिए।  उद्धव ठाकरे ने सामना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ भी की। उद्धव ने कहा कि राहुल गांधी का नेतृत्व ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से मजबूत और परिपक्व हुआ है। उन्होंने पूरे देश में पैदल चलकर व उसके बाद संसद सत्र में हिंडनबर्ग व मोदी-अदाणी दोस्ती मामले पर जोरदार हमला बोला था। राहुल गांधी के भाषण दौरान सभी के चेहरे पर खामौशी छा गई थी व किसी के पास उनके सवालों का जवाब नहीं था।      उद्धव ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी के सवालों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब नहीं दे पाए व भाषण के दौरान उनका गला सूख रहा था। उन्हें बार-बार पानी पीना पड़ रहा था। इसका मतलब यह है कि अगर विपक्ष एकजुट हो जाए तो वर्ष 2024 में भाजपा को पानी पिलाना आसानी से संभव है। उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग पर निशाना भी साधा। उन्होंने सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना को तोड़ा व बागी गुट को असली शिवसेना ठहराकर उन्हें धनुष-बाण चिह्न बेच दिया। स्पष्ट नजर आ रहा है बागियों ने उसे खरीद लिया। चुनावी प्रक्रिया संदेहास्पद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *