प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए निर्मल सिंह को दी हार्दिक बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में स्कूल के ताइक्वांडो कोच निर्मल सिंह ने अखिल भारतीय शारीरिक शिक्षा और खेल विकास संघ’ द्वारा ‘द्रोणा पीई अवार्ड 2023’प्राप्त किया। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, सुनाम (संगरूर) में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में भारतवर्ष से शारीरिक शिक्षा के शिक्षक और कोच सम्मिलित हुए, जिनमें से निर्मल सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ‘द्रोणा पीई अवार्ड 2023 को अपने नाम किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए निर्मल सिंह को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. विदुर ज्योति (अध्यक्ष, ट्रस्ट) और डॉ.सुविक्रम ज्योति (अध्यक्ष सह प्रबंधक, प्रबंध समिति और महासचिव ट्रस्ट), श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप- प्रधानाचार्या) ने निर्मल सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।