पुलिस लव जिहाद एंगल से भी कर रही है इस मामले की जांच.. आरोपी बोला, श्रद्धा मर्डर केस भी उनका रिश्ता टूटने की वजह
टाकिंग पंजाब
मुंबई। टीवी शो अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल में काम कर रही तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ में शीजान खान ने उम्र व धर्म की वजह से तुनिषा के साथ ब्रेकअप की बात मान ली है। शीजान के इस ब्यान के बाद तुनिषा शर्मा की मौत की वजह लव जेहाद भी हो सकता है। वाल्वी पुलिस का भी यह कहना है कि हम लव जिहाद एंगल से भी इस मामले की जांच कर रहे हैं। पहले श्रद्धा मर्डर केस व अब तुनिषा की मौत बहुत से सवाल खड़े कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ही बताया है कि श्रद्धा मर्डर केस भी उनका रिश्ता टूटने की एक वजह रही थी। हालांकि शीजान ने पुलिस को बताया है कि तुनिषा ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी व मैंने उसे बचाया था। उधर तुनिषा की मां का कहना है कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया। शीजान ने तुनिषा के साथ रिलेशन कायम किया व शादी का वादा करके ब्रेकअप कर दिया। तुनिषा की मां का कहना है कि शीजान का पहले किसी लड़की के साथ अफेयर था, इसके बावजूद उसने तुनिषा को अपने जाल में फंसाया। तुनिषा की मां का कहना है कि तीन चार महीने उसको यूज किया व बाद में ब्रेकअप कर दिया। तुनिषा ने अपने एक अंकल को कुछ दिन पहले फोन कर कहा था कि उसके साथ गलत हुआ है, उसे चीट किया गया है। फिलहाल शीजान मुंबई के वसई ईस्ट के वाल्वी पुलिस स्टेशन में पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने दोनों के फोन और लैपटॉप को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। एक्ट्रेस की बॉडी से मिले गहनों और कपड़ों को भी लैब भेजा गया है। उसके शव के गले पर जो ब्लड मिला था, उसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस की तरफ से दायर की गई एफआईआर के अनुसार शीजान ने तुनिषा से 15 दिन पहले ब्रेकअप किया था, जिसके कारण तुनिषा काफी तनाव में थी। उधर दूसरी तरफ शीजान के वकील शरद राय का कहना है कि शीजान पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं। कोर्ट अपना काम कर रहा है व हम अपना काम करेंगे। शीजान के वकील शरद राय का कहना है किशीजान को सिर्फ शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है।