आप ने जालंधर में मेयर बनाने के लिए शुरू की जोड़ तोड़ की क़वायद…

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

पूर्व मेयर की पत्नी को हराने वाली प्रवीण वासन व वार्ड 81 से आजाद उम्मीदवार सीमा आप में शामिल

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नगर निगम चुनाव में जालंधर से मेयर की कुर्सी से दूर चल रही आप मेयर पद के नजदीक आने की क़वायाद शुरू कर दी है। आप ने पूर्व मेयर जगदीश राज राजा की पत्नी अनीता राजा की हार की भरपाई करने के लिए राजा साब की पत्नी को वार्ड नं 65 से हराने वाली प्रवीण वासन को आप में शामिल करवा लिया है। इतना ही नहीं, आप ने जोड़ तोड़ की राजनीती के चलते वार्ड नं 81 से आजाद उम्मीदवार सीमा को भी आप में शामिल करवा लिया हैं। इन दोनो नेताओं को पार्टी में मत्री हरभजन सिंह, सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा, आप नेता दिनेश ढल्ल, राजू मदान ने शामिल करवाया। इन दो उमीदवारो के आप में शामिल होने के बाद आप के सीटों की संख्या 40 तक पहुँच गईं है। आप को मेयर पद के लिए 43 सीटो की जरुरत है। हमने अपनी खबर में पहले ही कह दिया था कि जोड़ तोड़ के जरिये आखिरकार आप अपना मेयर बनाने में कामयाब हो ही जाएगी। इसके चलते ही अब आप ने जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है।

Oplus_131072

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *