विधायक ने दिखा दी अपनी व सरकार की ताकत..खुड्डे लाइन लगा दिए गए डीसीपी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। डीसीपी नरेश कुमार डोगरा व विधायक रमन अरोड़ा के बीच चल रहे विवाद के गुरुवार को खत्म हो जाने पर सभी ने राहत की सांस ली थी। डीसीपी को लग रहा था कि समझौता होने के बाद सब ठीक हो गया है, लेकिन डीसीपी नरेश कुमार डोगरा को विधायक रमन अरोड़ा से पंगा लेना महंगा पड़ गया है। पंजाब सरकार ने नरेश डोगंरा का तबादला कर दिया है। नरेश डोगरा को एआईजी पीएपी तैनात किया गया है।
बता दें कि डीसीपी डोगरा का विधायक रमन अरोडा के साथ सक दुकान कि समस्या को लेकर झगड़ा हो गया था। कल रात भारी हंगामे के बाद भी दोनों पक्षो में राजीनामा हो गया। मगर आज डीसीपी डोगरा का तबादला कर दिया गया है।