इस समय पहले ही पैरोल पर जेल से बाहर चल रहा है बाबा राम रहीम
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम की हरियाणा सरकार ने 90 दिनों की सजा माफ कर दी है। दरअसल सरकार ने गणतंत्र दिवस पर फैसला किया है कि 10 साल से अधिक के सजायाफ्ता कैदियों को 3 महीने की छूट दी जाएगी। सरकार के इस फैसले का फायदा डेरा मुखी को भी होगा। सरकार के अनुसार जिन अपराधियों को आजीवन कारावास 10 वर्ष या उससे अधिक की अवधि की सजा सुनाई गई है, उन्हें 90 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। जिन अपराधियों को पांच वर्ष से ऊपर व 10 वर्ष से कम की सजा सुनाई गई है, उन्हें 60 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। पांच वर्ष से कम की सजा वाले कैदियों को 30 दिन की छूट प्रदान की जाएगी। बाबा राम रहीम को 10 वर्ष से अधिक की अवधि की सजा सुनाई गई है, जिसके चलते उसे सजा में से 90 दिनों की छूट मिल सकती है। आपको बता दें कि इस समय बाबा राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर चल रहा है।