आपकी सुरक्षा भी कर सकता है व्हाट्सप्प का यह फीचर..जानिए इस फीचर के इस्तेमाल के बारे में..

आज की ताजा खबर टेक ज्ञान

इस फीचर के जरिए आपके परिवार के सदस्य या दोस्त आपसे दूर होते हुए भी रह सकते हैं आप के करीब

टाकिंग पंजाब 

नई दिल्ली। व्हाट्सप्प का इस्तेमाल वैसे तो लोग चैटिंग व एक दूसरे को जरूरी इंर्फोमेशन भेजने के लिए करते हैं, लेकिन बहुत से लोग इस बात से अनजान है कि व्हाट्सप्प का इस्तेमाल सुरक्षा के लिए भी किया जा सकता है। इसका एक खास फीचर आपके लिए सुरक्षा का कवच भी बन सकता है। यानि किसी अनजान जगह पर अगर आपके पास स्मार्टफोन और उसमें वाट्सऐप मौजूद है तो आप किसी भी बड़े खतरे को टाल सकते हैं।  दरअसल वाट्सऐप द्वारा यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता है। जब आप एक अनजान जगह पर अकेले हो, कार या टैक्सी  में कहीं जा रहे हो तो अक्सर कार टैक्सी का नंबर शेयर करने तक से लेकर पल- पल फोन कर जानकारी देना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है। ऐसे में वाट्सऐप का लोकेशन शेयरिंग फीचर आपकी मदद कर सकता हैं। वाट्सऐप के लोकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल बेहद आसान है। इसके जरिए आपके परिवार के सदस्य या दोस्त आपसे दूर होते हुए भी आप के करीब रह सकते हैं, क्योंकि वाट्सऐप के इस खास फीचर की मदद से लाइव लोकेशन शेयर करने का विकल्प मिलता है।
ऐसे काम करता है वाट्सऐप का लोकेशन फीचर

सबसे पहले आपको अपने फोन में वाट्सऐप खोलिए। अब अपने परिवार के सदस्य या दोस्त का चैट पेज खोल कर यहां मैसेज टाइपिंग बॉक्स के ठीक साथ वाले आइकन पर क्लिक कीजिए। यहां लोकेशन के ऑप्शन पर टैप करें व जीपीएस को एनेबल कर दीजिए। इसके बाद आपको Share live location पर टैप करना होगा। इस तरह आपकी लाइव लोकेशन की जानकारी आपके करीबी को मिल जाती है। इस फीचर की खास बात यह है कि आप मिनट व घंटों के हिसाब से लंबे समय तक अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *