भार्गव कैंप पुलिस ने राजन चोपड़ा के बयानों पर 5 लोगों के खिलाफ किया ठगी का मामला दर्ज
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शहर के बड़े कारोबारी व सेंट सोल्जर ग्रुप के मालिक अनिल चोपड़ा के बेटे राजन चोपड़ा ठगी का शिकार हो गए है।होटल रमाडा के मालिक राजन चोपड़ा के साथ किसी कंपनी में उनके रूपये इंवेस्ट करने को लेकर लगभग 3 करोड़ रुपए की ठगी की गईं है। ठगी करने वाले आरोपियों की पहचान नई दिल्ली के मंडी रोड स्थित डीएलएफ के रहने वाले परमिंदर सिंह सभ्रवाल, पवनीश सभ्रवाल, गुरलीन कौर सभ्रवाल, परमीत सभ्रवाल और भार्गव कैंप के रहने वाले आर्काइव ऑफिस इन्फ्रा के उमेश साहनी के तौर पर हुई है। थाना भार्गव कैंप में राजन चोपड़ा के बयानों पर इन 5 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। ठगी का शिकार होने वाले राजन चोपड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह उमेश के जरिए दिल्ली में रहने वाले आरोपियों के संपर्क में आए थे। उन्हें को-वर्किंग स्पेस बिजनेस में इन्वेस्ट कर मुनाफा दिलाने का विश्वास दिलाया गया, जिसके चलते उन्होंने उन्हें झांसे में फंसा लिया। राजन चोपड़ा ने कहा कि इस बिजनेस के तहत उनकी की 3 करोड़ रुपए में डील हुई थी। मैंने ज़ब आरोपियों को पैसे दे दिए तो आरोपियों ने उनके साथ न तो कोई इन्वेस्टमेंट की कोई आगे कार्रवाई की और ना ही पैसे वापस किए। यहां तक आरोपियों ने उनके नाम राजन के फर्जी साइन कर एक जाली पार्टनरशिप डीड भी तैयार करवाई थी। जिसके बारे में उन्हें कोई भनक भी नहीं लगने दी गई। यह सभी बातें जब उनके सामने आई तो उन्हें लगा कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा ह, जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस में कर दी। जांच के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को समन जारी कर जांच में शामिल करेगी। पुलिस का कहना है कि अगर पांचों आरोपी सहयोग नहीं करते तो पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।