सीटी ग्रुप में हुआ सुरताल सभ्याचार के लोक नाच सिखलाई कैंप का समापन

आज की ताजा खबर शिक्षा

फिट व सभ्याचार से जुड़े रहने का सबसे आसान तरीका है लोक नाच- मनबीर सिंह

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सुरताल सभ्याचार की ओर से करवाए गए 18 वें लोक नाच सिखलाई कैंप का समापन मंगलवार को सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूश के सरदारनी मनजीत कौर ऑडिटोरियम में हुआ। यह कैंप गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के पूर्व रजिस्टरार डॉ. इंद्रजीत सिंह की याद में 12 दिनों का का कैंप सीटी पब्लिक स्कूल में लगवाया गया, जिसमें 7 साल की आयु से लेकर 55 साल तक पुरूषों और महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान युवा गायक दीप वाजबा और राज सोहल ने अपनी गायकी से यह किसी का मन मोह लिया। इसके साथ ही कैंप सिखाए हुए लोक नाच की एक झलक 9 टीमों के द्वारा दिखाई गई।

इस दौरान पीपीएस जगजीत सिंह मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। मुख्य सुत्रधार नीतीराज सिंह ने लोक नाच भागंडा सीखने आए लोगों का धन्यवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोक नाच को युवाओं तक पहुंचाने का उनका सपना सीटी कॉलेज, डीएवी कॉलेज व केएमवी के विद्यार्थियों ने साकार किया है। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर डॉ.मनबीर सिंह ने कहा कि आज के समय में लोग फिट रहने के लिए अलग-अलग तरह के वर्कआउट करते हैं। मगर हैल्दी रहने का सबसे आसान तरीका लोक नाच भागंडा व गिद्दा है। इस तरह कैंप में भाग लेने से एक तो शरीर तंदरूस्त व सभ्याचार जीवित रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *