एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने की वंडरलैंड की सैर

शिक्षा

इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों को कुछ समय के लिए तनाव मुक्त करते हैं- प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। नई सोच व नए तजुर्बों की प्राप्ति के उद्देश्य को मुख्य रखते हुए प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्य दिशा-निर्देशानुसार एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की +2 साइंस की छात्राओं को वंडरलैंड की सैर करवाई गई ताकि छात्राएं कक्षाओं की चारदीवारी से बाहर निकल कर बाहरी दुनिया को समझने की समर्थता प्राप्त कर सकें, अपने मित्रों के साथ व्यतीत किए गए पलों की स्मृतियों को संजो सके व प्रकृति की गोद का आनंद प्राप्त कर सकें। वंडरलैंड में छात्राओं ने अपनी सहेलियों के साथ भिन्न-भिन्न झूलों की सवारी ली, बोटिंग की, भूतबंगला देखा, इसके अलावा वॉटर पार्क में मौजूद भिन्न-भिन्न गतिविधियों जैसे रेन डांस, तैराकी,स्लाईड आदि का भरपूर आनंद लिया।

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों को कुछ समय के लिए तनाव मुक्त करते हैं। उनके अंदर कुछ नया सीखने की रुचि उत्पन्न करते हैं व पढ़ाई से परे जाकर अपने लिए समय निकाल कर उसे मनोरंजक बनाना छात्राओं को ताजगी प्रदान करता है जिसके साथ मानसिक एकाग्रता बढ़ती है। इसलिए छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के लिए इसप्रकार के भ्रमण भी आवश्यक हैं। स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने कहा कि उनकी संस्था इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन पहले से ही करती रही है व भविष्य में भी करती रहेगी क्योंकि इस प्रकार के सफर उनके मन में जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण पैदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *