प्रिंसिपल प्रवीण शैली ने विजेता विद्यार्थियों की सराहना करते हुए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण शैली के कुशल नेतृत्त्व में इंटरनैशनल ओलंपियाड ऑफ़ इंग्लिश (2022-23) की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें ऋतु देवगन तथा सविता शर्मा के मार्गदर्शन में तीसरी से दसवीं कक्षा के 42 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ‘iOEL’ द्वारा घोषित परिणाम में 13 प्रतिभागियों ने पहला,दूसरा तथा तीसरा स्थान सुनिश्चित करते हुए छः विद्यार्थियों रियांश चौधरी, सिमरप्रीत कौर, कृष अग्रवाल, सृष्टि,परमिंदर पाल गक्खड़ तथा तनीषा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। देवांश, कृति जैन, अर्शिता तथा अंशिका ने रजत एवं मिशिका, खुशी व वंशिका ने कांस्य पदक प्राप्त किए। परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को ‘iOEL’की ओर से सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों तथा मार्गदर्शक अध्यापकों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन की बधाई दी। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।