प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी छात्राओं व अध्यापकों को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की बीएससी- मेडिकल, नॉन मेडिकल व कम्प्यूटर साइंस सेमेस्टर-2 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया।
बीएससी- मेडिकल सेमेस्टर-2 की छात्रा याशिका अरोड़ा ने 800 में से 694 अंक प्राप्त नौवां स्थान प्राप्त किया। राजदीप कौर ने बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 702 अंकों के साथ सातवीं पोजीशन प्राप्त की। अनमोल नंदा ने 678 अंक प्राप्त कर 17वां स्थान प्राप्त किया।
बीएससी-नॉन मेडिकल सेमेस्टर-2 की छात्रा प्रियंका शर्मा ने 682 अंकों के साथ 15वां स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. सीमा मरवाहा, दीपशिखा, सलोनी शर्मा, डॉ. संगीता अरोड़ा, गगनदीप, डॉ. हरप्रीत सिंह व सुशील कुमार भी उपस्थित थे।